Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत का ट्रायल रन शुरू, 30 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है. बता दें कि देश की ये सातवीं वंदे भारत ट्रेन है.
7th Vande Bharat Express Trail Run: नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल को तोहफे में वंदे भारत ट्रेन देने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी कोलकाता से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्वोत्तर की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जबकि देश की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.
ट्रेन के ट्रायल को लेकर पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "रविवार (25 दिसंबर) को ही वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा पहुंच गई थी. ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और अभी दो-तीन दिन इसका ट्रायल रन चलेगा."
#WATCH | West Bengal: Trial run of Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express was done at Malda Town railway station.
— ANI (@ANI) December 27, 2022
PM Modi will flag off the train on 30th December. pic.twitter.com/wUF1WX92O1
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया, "आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं से गंतव्य की दूरी तय करने में लगभग साढे सात घंटे ही लगेंगे. बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दूरी तय करने में 12 घंटे से अधिक का समय लगता है." उन्होंने बताया, "बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी."
हावड़ा से सुबह 6 बजे रवाना होगी
ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी देते हुए उन्होंने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया, "ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी. वापसी में दोपहर ढाई बजे ट्रेन जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी." बता दें कि देश को अब तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी हैं.
इन 6 रूट्स पर चल रही है वंदे भारत
अबतक देश में कुल छह वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. ये हैं दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन, चेन्नई-मैसुरु और बिलासपुर-नागपुर के बीच चल रही है. आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था. आखिरी बार छठी वंदे भारत को 11 दिसंबर 2022 को हरी झंडी दिखाई गई थी. छठी वंदे भारत ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चल रही है.