HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार के बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर शनिवार को ऊना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब हिमाचल में कांग्रेस आई तो हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया, लेकिन केंद्र में मोदी जी की सरकार जब आई तो विशेष राज्य का दर्ज़ा वापस देने का काम मोदी जी ने कर दिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की जब ताकत एक साथ लगेगी तो दुनिया का कोई भी देश हमारा मुकाबला नहीं कर पाएगा. हम अपने प्रदेश को भी नं.1 बनाएंगे और अपने देश को भी नं.1 बनाएंगे... अटल बिहारी वाजपेयी साल 2002 में व्यापक अवसर और रोजगार देने शिमला आए थे. आज हम आजादी के 75 साल यानी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.
भारत आज पाचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है- ठाकुर
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और लोगों के सहयोग से नए युग का भारत बनेगा. आगे बढ़ने के लिए भारत को विभाजित नहीं बल्कि एकजुट होना चाहिए. पीएम मोदी के सशक्त, दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में भारत ने पिछले 8 वर्षों के दौरान विश्व पटल पर अपना पुराना गौरव और उच्च स्थान हासिल किया है और भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है.
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से अपील की- आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी को जिताने में कोई कमी न रखे. स्थानीय कांग्रेस विधायक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनी सरकार में कुछ नहीं करवा सके, वह वर्तमान में क्या करेंगे?
ये भी पढ़ें: