Himachal Pradesh Police: (CPI) M को नहीं CBI जांच पर भरोसा, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से की जांच की मांग
HP Police Recruitment Exam: सीपीआईएम ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले में सीटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है और साथ ही डीजीपी को पद से हटाने की भी मांग की है.
Himachal Pradesh Police Recruitment Exam: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश की जयराम सरकार इस मामले से जितना भागने की कोशिश कर रही है वह अंत में उस मामले में उतना ही उलझती जा रही है. आनन फानन में जयराम सरकार ने इस मामले में CBI जांच का ऐलान तो कर दिया लेकिन गुड़िया मामले के खट्टे अनुभव के बाद विपक्षी दलों को CBI पर भरोसा नही रहा है.
यही वजह है कि सीपीआईएम ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है. सीपीआईएम ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले में सीटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है और साथ ही डीजीपी को पद से हटाने की भी मांग की है.
क्या बोले सीपीआईएम विधायक ?
सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. इसलिए सरकार को गंभीरता से मामले की जांच करवानी चाहिए. वह CBI को जांच देने के सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं है क्योंकि सीबीआई प्रदेश में इससे पहले गुड़िया केस में लीपापोती कर चुकी है. जिसके चलते सीबीआई से प्रदेश के लोगों का विश्वास उठ गया है. आगे से सरकार सभी तरह की भर्तियां लोक सेवा आयोग और प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर के माध्यम से करवाए ताकी भर्तियों में पारदर्शिता लाई जा सके.
क्या है पूरा मामला ?
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की. जबकि 47,365 असफल रहे. 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कांस्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. जिसके बाद कांगड़ा में एफआईआर दर्ज कर SIT का गठन कर जांच हो रही है. जिस पर सवाल उठ रहे हैं.
Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मामला वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर, फिलहाल बनी रहेगी यथस्थिति