HP Police Recruitment Exam: तीन महीने बाद हिमाचल में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, 75 हजार अभ्यर्थियों ने दिया पेपर
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए मार्च 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा से पहले इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया. जिस वजह से ये परीक्षा रद्द कर दी गई.
Himachal Pradesh Police Recruitment Exam: तीन महीने पहले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) का पेपर लीक हो गया था. पेपर लीक होने की शिकायतों के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस क्रम में हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर तीन महीने बाद आज दोबारा करवाया गया. पेपर 12 बजे से शुरू हुआ लेकिन एक घंटे के पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया गया था. कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में भेजा गया. परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए थे.
मार्च 2022 में हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की जबकि 47,365 असफल रहे. कुल 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुईं कितनी एफआईआर
ऐसे में पुलिस ने गग्गल थाना में आईपीसी की धारा 420,120 B,201 के तहत मामला दर्ज किया था. जिसमें उन्होंने 171 लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार को ही पुलिस ने इस मामले में 91 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई. इन 90 लोगों में 20 दलाल, एक अभिभावक और 70 अभ्यर्थी शामिल हैं. शिमला, हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अभी तक 171 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है. 47 लोग अभी भी पुलिस हिरासत में है.
परीक्षा के लिए प्रशासन ने कौन सी सुविधाएं दी?
अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई. परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यार्थियों का कहना है कि पहले भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे बावजूद इसके पेपर लीक हुआ दोबारा से ऐसा नहीं होना चाहिए. जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस पेपर पास कर लिया था उनको दोबारा से पेपर देना पड़ रहा है सरकार को आगे से इस तरह की चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
दुबारा परीक्षा पर क्या बोले अभ्यर्थी?
अभ्यर्थियों के साथ आए अभिभावकों ने भी पेपर को लेकर नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है की पेपर लीक (Paper Leak) के बाद से बच्चों में तनाव आ गया क्योंकि उनके बच्चों को पहले अच्छे अंक आये थे. जिससे निराशा और तनाव होना लाजमी है. पेपर लीक में हिरासत में लिए गए एजेंट दिल्ली, बिहार, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड सहित 12 राज्यों से हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्थित और शिमला (Shimla) को छोड़कर सभी जिलों के अभ्यर्थियों को पेपर बेचे गए हैं. सबसे ज्यादा कांगड़ा (Kangra) जिले से 91 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं. हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable Recruitment Exam) के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया.