Dharmendra Pradhan Replies To Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला था. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस झूठ की राजनीति करते हैं.
राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की राजनीति पूरी तरह झूठ पर टिकी है. एक झूठ का सच उजागर होते ही दूसरा झूठ लेकर उठ खड़े होते हैं. उनके द्वारा बोले गये झूठे बयानों की फेहरिश्त अंतहीन है. अब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी उच्च शिक्षा में आरक्षित पदों पर नियुक्ति को लेकर एक नया झूठ बोल रहे हैं लेकिन उनका यह झूठ भी तथ्यों की कसौटी पर बेपर्दा हो चुका है.”
धर्मेंद्र प्रधान ने पेश किए आंकड़े
शिक्षा मंत्री ने आकड़े पेश करते हुए कहा, “आंकड़ों से स्पष्ट है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षित पदों पर नियमसम्मत आरक्षण के अनुपात में सर्वाधिक नियुक्ति मोदी सरकार में हुई है. कुल 6080 पदों पर हुई नियुक्ति में अनुसूचित जाति (SC) की 14.3%, अनुसूचित जनजाति (ST) की 7%, ओबीसी (OBC) की 23.42% की भागीदारी है. इसके अलावा बचे हुए पदों पर इन्हीं नियमों के तहत नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है.”
उन्होंने आगे कहा, “अत: राहुल गांधी द्वारा यह दुष्प्रचार फैलाना कि इन नियुक्तियों में एससी 7.1%, एसटी 1.6% तथा ओबीसी 4.5% ही हैं, सरासर झूठ है. झूठ फैलाकर समाज को बांटने और अस्थिरता पैदा करने की कांग्रेस की आदत पुरानी है. कांग्रेस का मूल चरित्र एससी-एसटी-ओबीसी विरोधी है. सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने हमेशा वंचित समाज के हितों का खुला विरोध किया है.”
राहुल गांधी को दी खुली चुनौती
राहुल गांधी को चुनौती देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अब जब मोदी सरकार वंचित समाज की भागीदारी सुनश्चित कर रही है तब कांग्रेस और इसके नेताओं का एससी-एसटी-ओबीसी विरोधी चेहरा खुलकर एकबार फिर सामने आ गया है. राहुल गांधी को खुली चुनौती है कि वे अपने द्वारा दिए झूठे आंकड़ों का ठोस प्रमाण दें अथवा अपने झूठ के लिए सार्वजनिक माफ़ी मांगे. अब सच सामने है. शीशे की तरह साफ़ है. इसलिए कांग्रेस के झूठ बोने, झूठ उगाने और झूठ फैलाने की मंशा नहीं सफल होने वाली है.”
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ये नहीं होने देगी’, UGC के नए ड्राफ्ट पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप