HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- JNU में फीस बढ़ोतरी संबंधी मसला सुलझा, छात्र आंदोलन जारी रखना उचित नहीं
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेएनयू में फीस संबंधी मसले का हल हो गया है, छात्रों द्वारा आंदोलन जारी रखना उचित नहीं है.
नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल ने दावा किया है कि मामला सुलझ चुका है. उन्होंने कहा, ''जेएनयू में फीस बढ़ोतरी संबंधी मामले को जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चाओं के बाद हल कर लिया गया है. अब छात्रों द्वारा आंदोलन जारी रखना उचित नहीं है.''
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘छात्रों की मुख्य मांग सेवा और सुविधा शुल्कों में वृद्धि और अन्य संबंधित मुद्दों का अब निपटारा किया जा चुका है.''
बता दें कि आज जेएनयू में आज से क्लास शुरू हुई है लेकिन छात्रों और शिक्षकों ने फीस वृद्धि और कैंपस में हुई हिंसा के मुद्दे पर प्रशासन के साथ टकराव के कारण क्लास का बहिष्कार किया. जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को नकाबपोश भीड़ ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर हमला किया था. जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर पहले से ही छात्र विरोध में थे.
आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) के अध्यक्ष डी के लोबियाल ने एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों से कहा, ‘‘ हम परिसर में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, वहां का माहौल अकादमिक गतिविधियों के लिए अनुकूल नहीं है. हिंसा के बाद जो विद्यार्थी चले गये, वे लौटने से डर रहे हैं, ऐसे में कैसे हम अध्यापन बहाल करें.’’
एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान शिक्षक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने की अपनी मांग दोहरायी.
JNU हिंसा मामला: छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष से पुलिस ने पूछताछ की, वीडियो दिखा कर किया सवाल