नई दिल्ली: फिल्म सुपर 30 से देश में चर्चाओं में आए प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार ने अपने संस्थान सुपर 30 से ब्रेक लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. इसके पीछे उनका कहना है कि वे कुछ बड़ा करने और देश दुनिया में घूमने के लिए ब्रेक ले रहे हैं.
इस साल उनके नाम पर 'सुपर 30' फिल्म भी आई थी. जिसमें एक्टर ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार बने थे. इस फिल्म की पूरे देश में खूब चर्चा रही, कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया था. गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को देश में सबसे ज्यादा सर्च किया गया उसमें एक नाम आनंद कुमार का भी था. अचानक ब्रेक लेने की खबर से छात्र और अभिभावक अचंभित हैं.
आनंद कुमार ने आगे लिखा कि मैंने जितना सोचा था उससे भी कहीं बहुत ज्यादा सफलता मिली. आज निर्धन परिवार के सैकड़ों छात्र ऊंचे पदों पर आसीन होकर देश दुनिया में 'सुपर 30' का नाम ऊंचा कर रहे हैं. मेरे जीवन पर लिखी गई किताब काफी लोकप्रिय हुई है और पांच विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हुई है.
उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष रितिक रोशन के अभिनय से सजी 'सुपर 30' फिल्म ने लोगों के दिलों पर राज किया. भारत के आठ राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया. अभी हाल ही में मुझे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कैंब्रिज यूनियन के मंच पर बोलने का सौभाग्य मिला जहां कहीं मैं पैसों के अभाव में एडमिशन मिलने के बाद भी नहीं जा सका था. इस वर्ष व्यस्तताओं के बीच 'सुपर 30' से मैंने एक साल का ब्रेक ले रखा है.
आनंद ने माना कि 'सुपर 30' फिल्म के रिलीज के बाद से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा, ''मैं बहुत बड़े पैमाने पर कुछ बड़ा करने जा रहा हूं जिसकी घोषणा मैं अगले वर्ष तक करूंगा. इस बीच में खूब घूमूंगा और लोगों से राय विचार करूंगा. मैं अपने अंतिम सांस तक यह देखना चाहता हूं कि दुनिया में किसी छात्र की पढ़ाई पैसों के अभाव में ना छूट जाए और इसके लिए मैं अपनी ताकत लगा दूंगा. बस जरूरत इस बात की है कि आप अपना सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें. बता दें कि आनंद कुमार बीते 18 सालों से 'सुपर 30' के जरिए गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं.