लुधियाना: वरिष्ठ आप नेता और दाखा से विधायक एच एस फुल्का ने कहा कि अगर उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाती है तो वह 'आप' को छोड़ देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का समझौता 1984 के सिख विरोधी दंगों के कथित अपराधियों को क्लीन चिट देने जैसा होगा. फुल्का ने कहा, अगर वह कांग्रेस पार्टी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से हाथ मिलाती है तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा जो आम आदमी पार्टी छोड़ेगा.
रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ व्यापक आधार पर गठबंधन की जरूरत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के विचार का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा समर्थन के बाद यह बयान आया है.
फुल्का एक वकील हैं जो अदालत में दंगा पीड़ितों की तरफ से पक्ष रखते हैं. उनका आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कई स्थानों पर हुए दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों के मामलों में वह लड़ते रहेंगे.