कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में आर्थिक गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब कोरोना का असर शिक्षा पर भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस साल हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के नामांकन में पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में गिरावट देखने को मिली है. वहीं महाराष्ट्र राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नामांकन के आंकड़े बताते हैं कि 13.1 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि पिछले साल छात्रों की संख्या 14.2 लाख थी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये गिरावट नौ जगह देखने को मिली है. जिसमें से पुणे, मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, नाशिक, अमरावती, लातूर, कोल्हापुर और कोंकण हैं.  इस गिरते आंकड़े ने राज्य में छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. क्योंकि 1 लाख से ज्यादा की गिरावट का मतलब इतने छात्र एग्जाम नहीं दे सकेंगे.


क्या कोरोना वायरस है वजह


विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड 19 की वजह से इस साल कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं. दरअसल पिछले एक साल से स्कूल और कॉलेज लम्बे समय से बंद चल रहे थे फिर ऑनलाइन क्लास शुरू की गईं पर सही से पढ़ाई नहीं होने की वजह से नामांकन में गिरावट आई है. हालांकि नवंबर में कुछ समय के लिए महाराष्ट्र में स्कूल खोले गए पर कोरोना वायरस की वजह से बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर फिर से स्कूलों को बंद करना पड़ा. ऐसे ना तो छात्र ठीक से पढ़ सके और ना सिलेबस पूरा हो सका. जिसकी वजह से इस साल सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.


इसे भी पढ़ें


ISRO का 'फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन' परीक्षण सफल हुआ, अब भेजे गए संदेश को नही किया जा सकेगा हैक


क्या शराब पीने की कानूनी उम्र कम कर देने से सरकार की कमाई ज्यादा होगी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI