असम: बागजान तेल कुएं के पास बड़ा विस्फोट, तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल
असम में बागजान तेल कुएं के पास बड़ा विस्फोट हुआ है. यहीं गैस लीक के बाद 9 जून को आग लगी थी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
गुवाहाटी: ऑयल इंडिया लिमिटेड के असम स्थित एक कुएं के पास बड़ा विस्फोट हुआ हैं. यहीं पिछले महीने 9 जून को गैस लीक के बाद लग गई थी. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. विस्फोट में तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल हुए हैं.
ऑयल इंडिया लिमिटेड के लोक संपर्क मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक जयंत बोरमुदोई ने बताया कि विशेषज्ञों को डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की पहचान एंथनी स्टीवन रेनॉल्ड्स, डग डलास और क्रेग नील डंकेन के रूप में की गई है.
#WATCH: Water being sprayed at well no.5 of Oil India in Baghjan, Tinsukia as part of the operations to douse fire at the location. An explosion occurred near the well today, while the operation was underway. Three foreign experts present at the site injured & taken to hospital pic.twitter.com/u07jFADoW7
— ANI (@ANI) July 22, 2020
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ कुएं की आग को बुझाने के काम में लगे थे उसी वक्त विस्फोट हुआ. गौरतलब है कि कुएं में 28 मई से गैस निकलने के बाद उसने नौ जून को आग पकड़ ली जिसमें अग्निशमन दल के दो लोगों की मौत हो चुकी है. विस्फोट के बाद आग बुझाने के काम को रोक दिया गया है.