रामेश्वरम: तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले के तंगाचिमदम इलाके के पास एक घर में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान गोला बारुद के 50 से अधिक बक्से, 41 लाइट मशीन गन, 22 मशीन गन बरामद की गई है और इसके साथ ही पांच बारूदी सुरंगों का भी पता चला है. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि एक एसएलआर बॉक्स, फ्यूज तार के आठ डिब्बे और आठ डाइनामो मोटर जब्त किया गया.





उन्होंने बताया कि घर में रह रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि उन्हें ये सारी चीजें बरामद हुई हैं जिसके बाद पुलिस को वहां रवाना किया गया. एसपी ने बताया कि केंद्र सरकार से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है और जल्द ही एक टीम यहां पहुंचेगी. स्थानीय मछुआरों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि आतंकवादी संगठन एलटीटीई द्वारा ये गोला - बारूद यहां छोड़ा गया जो 1980 के आस - पास यहां डेरा डाले हुए थे.


पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी का मोदी पर हमला, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘फर्जीकल’ स्ट्राइक