Beating Retreat Ceremony: आजादी के जश्न में डूबा अटारी-वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा, थिरकते दिखे लोग
Beating Retreat Ceremony: इस दिन भारत अपने विकास की यात्रा को याद करता है. साथ ही दुश्मनों से दुश्मनी भुलाकर गले लगाता है. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार करते हैं.
![Beating Retreat Ceremony: आजादी के जश्न में डूबा अटारी-वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा, थिरकते दिखे लोग Huge crowd gathers at Attari-Wagah border in Amritsar right before beating retreat ceremony watch video Beating Retreat Ceremony: आजादी के जश्न में डूबा अटारी-वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा, थिरकते दिखे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/ae22217dbab3da80f0916ccb3e7cbec71660491394088427_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2022: 15 अगस्त 1947 (August) का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास (History) में दर्ज है. क्योंकि इसी तारीख को देश को अंग्रेजों (British) की गुलामी से आजादी (Independence) मिली थी. ये दिन को हर भारतीय (Indian) के लिए खास होता है. इस दिन देश के हर नागरिक को अपने आप पर भारतीय होने का गर्व होता है. इस दिन भारत अपने विकास की यात्रा को याद करता है साथ ही दुश्मनों से दुश्मनी भुलाकर गले लगाता है. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार करते है. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा होता है.
अटारी-वाघा बॉर्डर जश्न का माहौल, थिरकते दिखे लोग
वहीं, पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह से ठीक पहले भारी भीड़ जमा हुई. इस दौरान लोग देशभक्ति के गीत-गाते हैं, नृत्य करते हैं और भारतीय ध्वज फहराते हैं तो उत्सव से भरा माहौल हो जाता है. दरअसल, भारतीय परंपरा है कि आजादी के ठीक एक दिन पहले अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग यहां इकट्ठा होकर आजादी का जश्न मनाते हैं. खुद हो देशभक्ति के रंग में रंग देते हैं.
#WATCH | Huge crowd gathers at the Attari-Wagah border in Punjab's Amritsar right before the beating retreat ceremony. The atmosphere filled with celebrations as people sing songs of patriotism, dance & hoist the Indian flag#IndependenceDay2022 pic.twitter.com/UVE6bIXFqL
— ANI (@ANI) August 14, 2022
BSF और पाक रेंजर्स ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान
इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार (14 अगस्त) को पाकिस्तान (Pakistan) के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. भारत (India) ने पाकिस्तान को उसकी आजादी के जश्न की मिठाईयां ली और अपनी मिठाईयां दी. बता दें कि भारत से एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. वहीं, भारत 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न बनाएगा. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री (PM) दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा को फहराएंगे.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)