Independence Day 2022: 15 अगस्त 1947 (August) का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास (History) में दर्ज है. क्योंकि इसी तारीख को देश को अंग्रेजों (British) की गुलामी से आजादी (Independence) मिली थी. ये दिन को हर भारतीय (Indian) के लिए खास होता है. इस दिन देश के हर नागरिक को अपने आप पर भारतीय होने का गर्व होता है. इस दिन भारत अपने विकास की यात्रा को याद करता है साथ ही दुश्मनों से दुश्मनी भुलाकर गले लगाता है. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार करते है. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा होता है. 


अटारी-वाघा बॉर्डर जश्न का माहौल, थिरकते दिखे लोग
वहीं, पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह से ठीक पहले भारी भीड़ जमा हुई. इस दौरान लोग देशभक्ति के गीत-गाते हैं, नृत्य करते हैं और भारतीय ध्वज फहराते हैं तो उत्सव से भरा माहौल हो जाता है. दरअसल, भारतीय परंपरा है कि आजादी के ठीक एक दिन पहले अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग यहां इकट्ठा होकर आजादी का जश्न मनाते हैं. खुद हो देशभक्ति के रंग में रंग देते हैं.


 






BSF और पाक रेंजर्स ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान
इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार (14 अगस्त) को पाकिस्तान (Pakistan) के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर  मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. भारत (India) ने पाकिस्तान को उसकी आजादी के जश्न की मिठाईयां ली और अपनी मिठाईयां दी. बता दें कि भारत से एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. वहीं, भारत 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न बनाएगा. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री (PM) दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा को फहराएंगे.


यह भी पढ़ेंः 


PLA War Drill: ताइवानी रक्षा मंत्रालय का दावा- 5 बजे तक 20 PLA लड़ाकू विमान और 14 जहाजों ने किया युद्धाभ्यास


Indian Army: अब डरेगा ड्रैगन, पाकिस्तान को आएंगे पसीने! भारतीय सेना ने सीमाओं पर की AI आधारित निगरानी सिस्टम की तैनाती