Dhanteras Market News: दिवाली से पहले बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. धनतेरस पर कारोबारियों ने करोड़ों का कारोबार होने की बात कही है. धनतेरस पर लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचे हैं. धनतेरस से दिवाली (Diwali) की शुरूआत मानी जाती है. इसे सोना और चांदी खरीदने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है. देश की राजधानी दिल्ली में धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी.


लोगों ने आभूषण की दुकानों पर खूब खरीदारी की. एक महिला ग्राहक ने कहा कि हमने इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक खरादारी की है. पिछले वर्ष कोविड को लेकर हम बाहर निकलने में कतरा रहे थे. इस दौरान  सोने-चांदी के सिक्के व मूर्तियां, मोबाइल, बाइक, कार से लेकर घर के साज-सज्जा के सामानों की शॉपिंग की गई है. 


दो साल बाद बाजारों में लौटी रौनक


पिछले दो साल से कोरोना के कारण दिवाली पर बाजार सूने पड़े थे, लेकिन भीड़ के साथ-साथ इस बार दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशियां लौट आई हैं. तमिलनाडु के बाजारों में भी दिवाली पर भारी भीड़ देखी गई. दिवाली से पहले चेन्नई के टी नगर इलाके में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ऐसी ही रौनक कर्नाटक के बाजारों में भी देखने को मिली. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत के अवसर पर धनतेरस पर बेंगलुरु में जनकर आभूषण खरीदारी हुई है. 






मिट्टी के दीये बनाने वाले हुए खुश


ये दिवाली मिट्टी के दीये और अन्य सामान बनाने वाले लोगों के चेहरों पर भी खुशियां लेकर आई है. बिहार के पटना में धनतेरस (Dhanteras) से दीपावली की शुरुआत होते ही रंग-बिरंगे बर्तन, सजावटी सामान और मिट्टी के दीये जमकर बिक रहे हैं. मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगरों ने कहा कि दो साल से कोरोना के कारण धंधा चौपट पड़ा था. इस बार लोग सामान खरीद रहे हैं तो कुछ मुनाफे की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें- 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन 4 चीजों के हो जाएं दर्शन तो खिल उठेगा भाग्य, घर आएगी लक्ष्मी