मुंबई आग: मोजो बिस्त्रो में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार से लगी थी आग
मुंबई दमकल विभाग ने कल एक रिपोर्ट में कहा कि मोजो बिस्त्रो में गैरकानूनी रूप से दिए जा रहे हुक्के से उठी चिंगारियां आग लगने का संभावित कारण हैं.
![मुंबई आग: मोजो बिस्त्रो में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार से लगी थी आग Hukkah embers stoked the Kamala Mills fire: Report मुंबई आग: मोजो बिस्त्रो में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार से लगी थी आग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/29004418/MUMBAI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई के रेस्टोरेंट अग्निकांड केस में मोजो रेस्टोरेंट के एक मालिक युग पाठक को गिरफ्तार किया गया है. कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भयंकर आग के संबंध में पुलिस ने मोजो बिस्त्रो के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच में खुलासा हुआ कि आग ऊपरी मंजिल पर स्थित एक पब से शुरू हुई थी. 29 दिसंबर को हुई इस घटना में 14 लोग मारे गए थे.
मुंबई दमकल विभाग ने कल एक रिपोर्ट में कहा कि मोजो बिस्त्रो में गैरकानूनी रूप से दिए जा रहे हुक्के से उठी चिंगारियां आग लगने का संभावित कारण हैं. 29 दिसंबर को हुई इस घटना में 14 लोग मारे गए थे.
मुंबई पुलिस के उपायुक्त और प्रवक्ता सचिन पाटिल ने बताया, "दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर हमने मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है." एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों के नाम 'युग के पाठक' और नागपुर का कारोबारी 'युग तुली' बताया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) एस जयकुमार ने कहा कि पब के मालिकों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले पुलिस ने 'वन एबव' पब के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न आरोपों पर मामला दर्ज किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)