बिहार में शराबबंदी: मानव श्रृंखला को लेकर विवादों में घिरी नीतीश सरकार, HC ने मांगा जवाब
पटना: बिहार में नीतीश सरकार का कार्यक्रम विवादों में घिर गया है. 21 जनवरी को बिहार में शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाना है. मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट ने बिहार सरकार से जवाब देने को कहा है.
बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल होने का आदेश दिया गया है. सभी सरकारी कामकाज को बंद कर मानव श्रृंखला में शामिल होने को कहा गया है.
कोर्ट ने सराकर से पूछा है कि पांच घंटे तक पूरा प्रदेश ठप रहेगा. इस दौरान किसी की मौत हो गई या इलाज के लिए बाहर निकलना पड़ा तो इसके लिए सरकार ने क्या प्रबंध किया है ?
इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी. गौरतलब है कि नशामुक्ति के पक्ष में सरकार 21 जनवरी को दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. इसमें दो करोड़ लोग शामिल होंगे. सेटेलाइट रिकार्डिंग के लिए इसरो और नासा से भी संपर्क किया जा रहा है.