Ernakulam Incident: 20 साल से बंद घर का जब फ्रिज खुला तो उड़ गए होश, पन्नी में थीं इंसान की खोपड़ी और हड्डियां
Kerala Fridge: केरल के एर्नाकुलम जिले में एक खाली मकान के फ्रिज से मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार यह मकान 20 साल से खाली पड़ा था.
Forensic Investigation: केरल के एर्नाकुलम जिले के चोट्टानिकारा क्षेत्र में एक मकान में मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है. ये मकान लगभग 20 सालों से खाली पड़ा था और स्थानीय निवासियों के अनुसार यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था. इस घटना के बारे में जानकारी तब मिली, जब स्थानीय पंचायत सदस्य इंदिरा धर्मराज ने मकान को लेकर संदेह व्यक्त किया और पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान फ्रिज के अंदर तीन प्लास्टिक कवर में पैक मानव खोपड़ी और हड्डियां बरामद हुई. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि मकान में कई ऐसी चीजें मिलीं जो लंबे समय से किसी रहस्य को छिपाने का संकेत देती हैं.
मकान मालिक डॉ. फिलिप जॉन से पुलिस की पूछताछ शुरू
74 वर्षीय मकान मालिक डॉ. फिलिप जॉन वर्तमान में केरल राज्य के व्याटिला में रहते हैं. पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. फिलिप जॉन के बच्चे विदेश में रहते हैं और मकान वर्षों से खाली पड़ा हुआ था. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि मकान में अवशेष कैसे पहुंचे और क्या इसमें मकान मालिक की कोई जानकारी या भूमिका है.
फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए अवशेष
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बरामद मानव अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. ये जांच यह स्पष्ट करेगी कि अवशेष कितने पुराने हैं. इसके साथ ही पुलिस आसपास के निवासियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके.
फिलहाल पुलिस इस मामले की हर संभव दिशा में जांच कर रही है. मकान के लंबे समय से खाली होने और असामाजिक तत्वों के इस्तेमाल से ये मामला और जटिल हो गया है. पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह तुरंत शेयर करें.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में घना कोहरा! दिल्ली-NCR में दो दिन बाद पड़ेगी विकट ठंड, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम