नई दिल्ली: आज आईसीएमआर और भारत बायोटेक लिमिटेड के बनाई गई वैक्सीन Covaxin (कोवाक्सिन) का दिल्ली के एम्स में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे इस वैक्सीन की पहली खुराक 30 साल के व्यक्ति को एम्स दिल्ली में दी गई.
वहीं ट्रायल के साथ ही शुक्रवार को 12 वॉलंटियर के पहले सेट का अलग अलग जांच के नमूने लिए. इन वॉलंटियर के ब्लड सैंपल और नासॉफिरिन्जियल नमूना परीक्षण सहित कुछ और परीक्षण किए गए. रिपोर्ट आने के बाद, 10 स्वस्थ व्यक्तियों को बताया गया कि उन्हें चरणों में टीका दिया जाएगा.
पहली खुराक के बाद स्वास्थ्य स्थिति पर एक रिपोर्ट वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन एम्स के एथिक्स कमेटी को सौंपी जाएगी, जो पूरी प्रक्रिया की समीक्षा करेगी. वहीं जिस व्यक्ति को ये वैक्सीन का डोज दिया गया है उससे सब कुछ ठीक होने पर दो हफ्ते बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.
बता दें कि आईसीएमआर और भारत बायोटेक की वैक्सीन का एम्स दिल्ली में ट्रायल होना है और ट्रायल के दौरान एम्स में कुल 100 स्वस्थ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
यह भी पढ़ें.
प्रयागराज में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए, जिले में संक्रमण से अबतक 43 मौत
Corona in UP: एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 2667 मामले, 50 मरीजों की मौत