नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच लगातार वैक्सीन की खोज की जा रही है. अब खबर यह है कि देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा,''भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है.भारत बायोटैक कंपनी की ओर से तैयार किए गए कोवैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है.इसके बाद इसका इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है.'' अनिल विज के मुताबिक यह वैक्सीन जिन लोगों को दी गई है उनमें अब तक कोई कुप्रभाव नहीं दिखा है.
भारत बायोटेक को पिछले दिनों ही उसके कोरोना वायरस रोधी टीके कोवेक्सिन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए देश के दवा नियामक की मंजूरी मिली थी.देश में इस समय कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात टीके विकास के विभिन्न स्तर पर हैं जिनमें से दो को मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है.
इस महीने की शुरुआत में जाइडस कंपनी ने कहा था कि उसे टीके के मानव पर परीक्षण शुरू करने के लिए प्राधिकारियों से स्वीकृति मिल गयी है.
देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार
भारत में कोरोना का संक्रमण अब 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. मौतों का आंकड़ा भी 25 हजार को पार कर चुका है. 17 जुलाई को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 35 हजार है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन नए केस के बाद भारत में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,003,832 हो गया है. इस आंकड़े के साथ ही भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना का आंकड़ा 10 लाख के पार हुआ है. इन आंकड़ों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी महाराष्ट्र की है. उसके बाद नंबर तमिलनाडु का है और तीसरे नंबर पर है दिल्ली.