नई दिल्ली: कोरोना से लड़ाई में सबसे अहम भूमिका फ्रंटलाइन वारियर्स की रही है. इन वॉरियर्स में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं जो शुरू से ही कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट पर रहे हैं. अपनी ड्यूटी निभाते हुए सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए और कोरोना को मात देकर वापस ड्यूटी भी जॉइन कर ली. लेकिन फ़र्ज़ से एक कदम आगे बढ़कर इंसानियत का धर्म निभाते हुए अब ये पुलिसकर्मी किसी की ज़िंदगी बचाने के लिये प्लाज़्मा दान भी कर रहे हैं.


दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सैंकड़ों पुलिसकर्मी आज प्लाज़्मा दान करने पहुंचे. कोरोना के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी काफी लोगों के लिये वरदान साबित हुई है. सरकार की तरफ से भी लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोग सामने आएं और दूसरे संक्रमितों को बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करें. ऐसे में दिल्ली पुलिस के 130 जवान प्लाज़्मा डोनेट करने के लिये दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक अस्पताल पहुंचे. इन लोगों में कोरोना से ठीक हो चुके दिल्ली पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल थे. सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी सुवाशीष चौधरी और सेंट्रल डीसीपी संजय भाटिया भी अपने जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिये इस मौके पर मौजूद थे.


इन पुलिसकर्मियों का कहना था कि ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे, फिर कोरोना को मात दी. लोगों का बहुत प्यार मिला है. आज प्लाज़्मा दान करने आये हैं इस्की बेहद खुशी है कि हम किसी की जान बचा पाएंगे. डयूटी निभाने से भी ज़्यादा बड़ा फ़र्ज़ ये है. अपना अनुभव साझा करते हुए एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि जब संक्रमित हुए तब काफी डर लगा था कि ठीक हो पाएंगे या नहीं. उस डर को हम जानते हैं इसलिए इस बात को समझते हैं कि प्लाज़्मा देने से किसी की ज़िंदगी बचा सकते हैं.


सेंट्रल रेंज के डीसीपी सुवाशीष चौधरी ने कहा, "हमारे ऊपर दो-दो ऋण है, पहला ड्यूटी का और दूसरा कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में सहभागी बनने का. कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन ही सबसे बड़ा दान है. दिल्ली पुलिस परिवार को गर्व है कि हम इतनी बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं. आगामी दिनों में भी जो पुलिसकर्मी कोरोना से रिकवर होंगे वे यहां प्लाज्मा डोनेट करने आएंगे." लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि ये पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ इतने लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने इन सभी पुलिसकर्मियों को नेशनल हीरो बताया.


यह भी पढ़ें.


जम्मू-कश्मीर: सेना ने शुरू की शोपियां एनकाउंटर की जांच, जानें क्या है पूरा मामला?


नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा, स्थाई शिक्षकों जैसी मिलेगी सुविधा