गली में कुत्ता घुमा रहे शख्स की लाठी-डंडों से पिटाई, पति को बचाने आई महिला को भी बेरहमी से पीटा; देखें VIDEO
Viral Video: कुत्ते के हमले को लेकर उसका मालिक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा था. इसी कारण पड़ोसियों का सब्र टूट गया और उन्होंने कुत्ते के मालिक की बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी.
![गली में कुत्ता घुमा रहे शख्स की लाठी-डंडों से पिटाई, पति को बचाने आई महिला को भी बेरहमी से पीटा; देखें VIDEO Husband and Wife Beaten after Pet Dog Attack allegations in Hyderabad Shocking Video Viral at Social Media गली में कुत्ता घुमा रहे शख्स की लाठी-डंडों से पिटाई, पति को बचाने आई महिला को भी बेरहमी से पीटा; देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/aeac6c3788909fa8b80279939b9dcb7d17158533291541004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस शख्स की पिटाई की गई है, उसके पालतू कुत्ते ने पड़ोसी पर हमला कर दिया था. इस बात से गुस्साए लोगों ने शख्स की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
ये घटना हैदराबाद के रहमतनगर-मथुरानगर इलाके की है. श्रीनाथ का पालतू कुत्ता अपने पड़ोसी के घर घुस गया था और उन पर हमला कर दिया. इन घटनाओं के बाद भी कुत्ते का मालिक कुछ कदम नहीं उठा रहा था. इसी कारण पड़ोसियों का सब्र टूट गया और उन्होंने कुत्ते के मालिक की बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी.
CCTV में कैद हुई घटना
ये घटना इलाके में लगे एक CCTV में कैद हो गई. इसमें दिखाई दे रहा है कि कुत्ते का मालिक सड़क के किनारे अपने पालतू जानवर को टहलाता दिखाई दे रहा है. इसी दौरान उसका कुत्ता रास्ते से गुजर रहे लोगों पर भौंक रहा था. यहीं नहीं कुछ देर बाद वहां कुछ लोग आए और उन्होंने कुत्ते के मालिक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
पति को बचाने गई पत्नी की भी कर दी लोगों ने पिटाई
महिला अपने पति को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी. साथ ही उन्होंने कुत्ते पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हालांकि, इलाके की कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश भी की.
वायरल वीडियो हैदराबाद के मथुरानगर का है। बताया जाता है कि यह कुत्ता अक्सर आने जाने वालों पर झपटता रहता था, जिसे लेकर कुत्ते का मालिक लापरवाह बना रहता था। लापरवाही का यह आलम ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा था तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। फिर वही हुआ जो सीसीटीवी में क़ैद हुआ!!! pic.twitter.com/DEIEbWo7Uw
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 16, 2024
आपको बता दें कि इस हमले में कुत्ते को मालिक को चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Video: पालतू कुत्ते की तरह खतरनाक शेर और बाघ को टहलाता दिखा पाकिस्तानी शख्स, वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)