West Bengal: पत्नी के मर्डर के बाद घर के काम निपटाए, नाश्ता बनाया, फिर किया पुलिस को फोन, बोला- आ जाओ
Kolkata News: पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी एक किराना दुकान और मीट की दुकान चलाता था. पत्नी को शक था कि शादी के बाद भी उसके किसी और महिला से संबंध हैं. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.
Man Kills his Wife in Kolkata: कोलकाता में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, यहां के बेहाला में रहने वाले 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार (7 मार्च 2024) को तड़के करीब 1 बजे अपनी 28 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को ढक दिया. फिर उसने घर का काम पूरा किया, सुबह जल्दी उठा, अपनी बेटी और बेटे के लिए नाश्ता तैयार किया और उन्हें खाना दिया. सुबह करीब 9:30 बजे उसने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम कार्तिक दास है. उसने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है और वह महाबीरतला और न्यू अलीपुर के पास स्थित एक किराए के मकान में पुलिस के आने का इंतजार कर रहा है. जब तक पुलिस घर पहुंची, तब तक दास बच्चों का सामान पैक करके अपनी सास को बुला चुका था और उन सामान को उसने सास को दे दिया था ताकि बाद में बच्चों की क्लास प्रभावित न हो. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार्तिक अपनी पत्नी के शव के पास आराम से बैठा हुआ है. पुलिस ने जब पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी को मार डाला है.
शक की वजह से अक्सर होते थे झगड़े
पुलिस के मुताबिक, कार्तिक एक किराना दुकान और मीट की दुकान चलाता था. पत्नी को शक था कि शादी के बाद भी उसके किसी और महिला से संबंध हैं. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात भी उनका झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर कार्तिक ने पत्नी का गला घोंट दिया. जब बच्चों ने मां के बारे में पूछा तो उसने उनसे कहा कि मां अचानक बीमार पड़ गई है और वह सो रही है.
पुलिस पड़ोसियों के भी बयान करेगी दर्ज
डीसी (बेहाला) सौम्या रॉय ने बताया कि महिला के शव को अस्पताल भेजा गया है और हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जल्द ही पड़ोसियों और मकान मालिक के बयान दर्ज किए जाएंगे. कार्तिक ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चों को ट्यूशन से लेने के लिए अपनी सास को बुलाया था, लेकिन पुलिस को संदेह है कि उसने खुद बच्चों को उनकी दादी के घर छोड़ दिया होगा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला करने से पहले बच्चों को कहीं और तो नहीं भेज दिया था."
ये भी पढ़ें