'बेटी को नहीं पता उसकी मां...', जिस महिला की मौत बनी अल्लू अर्जुन के लिए मुसीबत, उसके पति ने जानें क्या-क्या कहा
Allu Arjun Controversy: पीड़ित पति ने कहा कि अल्लू अर्जुन दूसरे दिन से ही हमें सपोर्ट कर रहे हैं. हम किसी को दोष नहीं देना चाहते और इसे अपना दुर्भाग्य मानते हैं. हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है.
Allu Arjun Controversy Latest News: फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर में मची भगदड़ में मरने वाली महिला के पति ने मौजूदा विवाद में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह 4 दिसंबर की घटना के लिए तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते हैं और इस मामले में दर्ज FIR वापस लेने के लिए तैयार हैं.
भगदड़ में जान गंवाने वालीं रेवती के पति भास्कर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनका बेटा तेज (8 साल) अब भी कोमा में है और अस्पताल में भर्ती है. उसके इलाज के लिए अल्लू अर्जुन से उन्हें पूरा सहयोग मिला है. तेज भी अल्लू अर्जुन का फैन है और उसके कहने पर ही परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने गया था.
20 दिनों से कोमा में है बेटा
भास्कर ने बताया कि तेज पिछले 20 दिनों से कोमा में है. वह कभी-कभी अपनी आंखें खोलता है, लेकिन अभी तक किसी को पहचान नहीं पाया है. हमें नहीं पता कि इलाज में अभी और कितना समय लगेगा. बता दें कि इस हादसे के बाद 'पुष्पा-2' के निर्माताओं ने परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी थी.
'हम किसी को नहीं मानते दोषी, यह हमारा दुर्भाग्य'
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा, "हमने उसे बताया है कि वह गांव गई है. उसे नहीं पता कि क्या हुआ." भास्कर ने आगे कहा, “अल्लू अर्जुन दूसरे दिन से ही उनका समर्थन कर रहे हैं. हम किसी को दोष नहीं देना चाहते और इसे अपना दुर्भाग्य मानते हैं... हमें गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है."
संध्या थिएटर में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत
13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए अल्लू अर्जुन अभी जमानत पर बाहर हैं. गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने कहा था, "मैं मामला वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई." बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के लिए कई लोगों ने अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया है, जिसके बारे में राज्य पुलिस का कहना है कि यह घटना उनके मौके पर मौजूद होने के कारण हुई थी.
सीएम रेवंत रेड्डी ने लगाया था अल्लू अर्जुन पर ये आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अभिनेता वहां गए थे. उन्होंने अंदर-बाहर आते-जाते अपनी कार की सन-रूफ से हाथ हिलाया, एक तरह का रोड शो किया और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि महिला रेवती की मौत की खबर सुनने के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की आने वाली है लिस्ट! फाइनल हो गए 28 नाम