Gujarat News: पति-पत्नी ने की लड़ाई, गुस्से में दोनों बेटी का हाथ पकड़ 12वीं मंजिल से कूदे, तीनों की दर्दनाक मौत
Ahmedabad News: पति और पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी, बुधवार को दोनों ने झगड़ा किया तो नाराज पत्नी ने 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी. ये देखते ही पति भी छोटी सी बेटी कै साथ कूद गया. तीनों की मौत हो गई.
![Gujarat News: पति-पत्नी ने की लड़ाई, गुस्से में दोनों बेटी का हाथ पकड़ 12वीं मंजिल से कूदे, तीनों की दर्दनाक मौत husband wife fight angry wife jumped from 12th floor then husband jumped with little daughter died Gujarat News: पति-पत्नी ने की लड़ाई, गुस्से में दोनों बेटी का हाथ पकड़ 12वीं मंजिल से कूदे, तीनों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/4a1af145432c0e99a164dac69f14001d1662019767196524_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Husband Wife Fight: अहमदाबाद (Ahmedabad) में बुधवार को पति-पत्नी के झगड़े (Husband Wife Fight) के बाद आत्महत्या (Suicide) की अनोखी वारदात सामने आई है. वस्त्रापुर थाने में तैनात कांस्टेबल (Constable)की अपनी पत्नी से लड़ाई हो गई, जिसके बाद पत्नी ने 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी. ये देखकर कांस्टेबल भी अपनी छोटी-सी बच्ची के साथ कूद गया. तीनों की मौत हो गई. अहमदाबाद के गोटा इलाके के एक रिहायशी इमारत में बुधवार की दोपहर ये घटना घटी है.
पति-पत्नी ने लड़ाई के बाद बेटी के साथ दे दी जान
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि 12वीं मंजिल से कूदकर एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सोला पुलिस थाने के निरीक्षक एनआर वाघेला ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि पति-पत्नी ने झगड़े के बाद गुस्से में ये घातक कदम उठाया होगा. पुलिस के मुताबिक परिवार की पहचान वस्त्रापुर थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप सिंह यादव, उनकी पत्नी रिद्धि और उनकी तीन साल की बेटी के रूप में हुई है.
बहन ने बताया-अक्सर दोनों झगड़ते रहते थे
पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'कुलदीप सिंह यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोटा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर रहते थे. पड़ोसियों के अनुसार, दंपति ने अपनी बेटी के साथ बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे कथित तौर पर 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी और मौके पर ही उन सभी की मौत हो गई'. एक इमारत निवासी ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि रिद्धि ने पहले छलांग लगाई और फिर कुलदीप सिंह यादव अपनी बेटी के साथ इमारत से कूद गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि-कुलदीप यादव की बहन के अनुसार, जो उसी बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर ही रहती है, दंपति में अक्सर लड़ाई होती थी.
पुलिस करेगी मामले की पूरी जांच
अधिकारी ने कहा, "हो सकता है कि दोनों के बाद झगड़ा चरम सीमा तक पहुंच गया हो और फिर रिद्धि ने ये कदम उठाया हो. उसे देखकर कांस्टेबल कुलदीप यादव ने भी गुस्से में बेटी के साथ छलांग लगा दी हो. उन्होंने बताया कि हमने शवों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है."
ये भी पढ़ें:
Sirohi News: खेत में सो रहे किसान पर जंगली भालू ने किया हमला, फिर 14 साल की बहादुर बेटी ने ऐसे बचाई जान
Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- CBI जांच होनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)