हैदराबाद: हैदराबाद के फिल्म नगर देव सन्निधानम (मंदिर परिसर) में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को 'महा प्रसाद' के रूप में आज यानि गुरूवार को 580 किलो वजन के 'लड्डू' का भोग लगाया गया. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में तापेश्वरम में सुरूचि फूड द्वारा यह मिष्ठान तैयार किया गया.
सुरूचि फूड के प्रवक्ता यू आर राजू ने बताया कि इस लड्डू की कीमत तीन लाख रूपये है. उन्होंने बताया कि पिछले साल गजानन को 500 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया था.
राजू ने बताया कि इस मिष्ठान को बनाने में 220 किलो चीनी, गाय के दूध से बना 145 किलो घी, 175 किलो चने का आटा, 25 किलो काजू, 13 किलो बादाम, तीन किलो इलाइची और एक किलो हरे कपूर का उपयोग किया गया. सुरूचि फूड खैराबाद गणेश को चढ़ाने के लिए 'महा प्रसाद' लड्डू तैयार करता है.
बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने भी गणेश चतुर्थी को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. गणेश चतुर्थी के दिन और दस दिन बाद मूर्ति विसर्जन के लिए शहरभर में 18,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.