हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 नवंबर को महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों का पुलिस ने आज एनकाउंटर कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में मारे गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होगी. चारों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है.


जानकारी के मुताबिक रिक्रिएकशन के वक्त आरोपियों ने पुलिस से हथियार छिनकर फायरिंग की. डीसीपी ने खुलासा किया है कि आरोपियों द्वारा हथियार छीनकर फायरिंग करने के कारण पुलिस को इस एनकाउंटर को अंजाम देना पड़ा.


साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने कहा कि आज तड़के सुबह 3 से सुबह 6 बजे के बीच चंदनपल्ली, शादनगर में चारो आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नेकशवुलु लिस मुठभेड़ में मारे गए. जल्द ही बाकी जानकारी भी दी जाएगी.


क्या होता है रिक्रिएकशन?
पुलिस केस की छानबीन और सबूत जुटाने के लिए वारदात की जगह पर 'वारदात कैसे घटी' या 'वारदात को कैसे अंजाम दिया गया' इसके लिए घटना का रिकंस्ट्रक्शन करती है.वारदात की जगह आरोपियों को भी ले जाया जाता है ताकि वह बताए कि उन्होंने वारदात को कैसे अंजाम दिया.पुलिस ये सब इसलिए करती है ताकि उसकी तरफ से केस मजबूत हो और वह अदालत में केस से जुड़े सभी पहलुओं को रख सके.


हैदराबाद गैंगरेप: पुलिस की जबानी, जानें- आखिरकार किन हालातों में करना पड़ा चारों आरोपियों का एनकाउंटर


हैदराबाद एनकाउंटर: पीड़िता की बहन ने कहा- आज हमारे साथ न्याय हो गया, हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं


हैदराबाद आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलीं निर्भया की मां- इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था