हैदराबादः नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने समर्थकों के साथ हैदराबाद में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
ओवैसी की ये तिरंगा यात्रा पदयात्रा मीर आलम ईदगाह से शास्त्रीपुरम तक जाएगी. पदयात्रा को लेकर ओवैसी ने ऐलान किया है कि वह चारमीनार पर तिरंगा लहराएंगे. इसके लिए उन्होंने 10*30 फुट लंबा तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया है. यह पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर तक चलेगी.
हैदराबाद में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमिटी के बैनर तले सीएए. एनआरसी, एनपीआर के विराध में तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. पदयात्रा का नेतृत्व असदुद्दीन ओवैसी करेंगे. जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मीर आलम से शास्त्रीपुरम ग्राउंड तक ये पदयात्रा निकाली जाएगी. पदयात्रा खत्म होने के बाद एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसीअपनी तकरीर देंगे.
हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले पदयात्रा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में तिरंगा झंडे बिके हैं. सभी प्रदर्शनों में भारत के झंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है.
100 से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिखा खुला पत्र, कहा- NPR, CAA की जरूरत नहीं