AIMIM Corporator Nephew Murdered: एआईएमआईएम (AIMIM) ललिता बाग मंडल पार्षद के कार्यालय में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े चाकू मारकर एक इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय सैयद मुर्तजा अनस के रूप में हुई है. वह डिवीजन 36 के पार्षद मोहम्मद अली शरीफ (आजम) का भतीजा बताया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 वर्षीय सैयद जब कार्यालय में था तभी दो हमलावर मौके पर पहुंचे और ब्लेड से उस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान अज्ञात लोगों ने मुर्तजा की गर्दन पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे काफी खून बह गया.
पुलिस ने घटना के बारे में क्या बताया?
संतोष नगर से एसीपी एस. रेड्डी ने कहा, "आज शाम को हमें सूचना मिली कि एक 22 साल के लड़के पर हमला किया गया है. लड़के को ओवैसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने बताया कि 2 लोगों ने तेज धार वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया था. जांच चल रही है."
क्यों की गई हत्या?
सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे संपत्ति विवाद को कारण बताया जा रहा है. डीसीपी साउथ जोन साई चैतन्य ने घटनास्थल का दौरा किया और जांचकर्ताओं को निर्देश दिए. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.