हैदराबाद: संसद में सीएबी पास होने के बाद से पूरे देश में इसको लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में कल हैदराबाद में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमिटी के बैनर तले सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विराध में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली का नेतृत्व एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी करेंगे. जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मीर आलम से शास्त्रीपुरम ग्राउंड तक ये पैदल रैली होगी. तकरीबन 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली रहेगी जिसके बाद ओवैसी अपनी तकरीर देंगे.


गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का ऐलान ओवैसी तकरीबन 1 हफ्ते पहले हैदराबाद में एक सभा में कर चुके हैं. अब 10 जनवरी को हैदराबाद में पुराने शहर में जो तिरंगा मार्च निकलने जा रहा है उसके समर्थन में शहर के रहवासी भी आ गए हैं. हैदराबाद के तमाम ट्रेड एसोसिएशन ने इस दिन अपनी दुकानों को बंद रखने का एलान कर दिया है. कुछ हफ्ते पहले भी हैदराबाद में नए कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसमें बड़ी भीड़ इकट्ठी हुई थी. अब कल जो तिरंगा मार्च निकलने जा रहा है उसमें और ज्यादा भीड़ के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.


एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सीएए, एनआरसी के खिलाफ बेहद मुखर रहे हैं. अपनी जनसभाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से, अखबारों में अपने कॉलम के माध्यम से लगातार इस नए कानून का विरोध करते रहे हैं. ओवैसी बार-बार यह बात दोहराते रहे हैं कि इस काले कानून का हमें पुरजोर विरोध करना है और शांति बनाए रखनी है. जिस तरीके से कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में हिंसा देखने को मिली है ओवैसी उसकी निंदा करते रहे हैं. अब कल असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में सीएए और एनआरसी के खिलाफ होने जा रही तिरंगा रैली का नेतृत्व करेंगे.


यह भी पढ़ें-


दाऊद-शकील को छोड़कर मुंबई अंडरवर्ल्ड के सारे बड़े नाम अब सलाखों के पीछे !