हैदराबाद: सीएए और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बड़ा नाम बन कर उभरे हैं. दिल्ली में जामा मस्जिद में भी उन्होंने नए कानून के खिलाफत में अपना पक्ष रखा था. इस बार वह हैदराबाद में नए क़ानून की खिलाफत के लिए पहुंचे थे, जहां वह जनसभा करने की तैयारी में थे. जनसभा से पहले ही हैदराबाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद उनके स्थानीय समर्थकों ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया. हैदराबाद में चंद्रशेखर होटल में रुके थे. वो होटल से निकलकर मेंहंदीपट्टनम के क्रिस्टल गार्डन में पब्लिक मीटिंग के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में पुलिस ने हिरासत में लिया.
हैदराबाद पुलिस ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि लंगर हाउस थाना इलाके में विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकले चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का कहना है कि वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे और किसी भी तरह के प्रदर्शन की कोई अनुमति पुलिस से नहीं ली गयी थी. चंद्रशेखर आजाद को हबीब नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां धीरे धीरे भीड़ बढ़ने लगी तो उन्हें बोलाराम पुलिस स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया. समर्थकों की भीड़ को बाद में गोशामहल स्टेडियम ले जाया गया.
सीएए के खिलाफ अलग-अलग मंचों से चंद्रशेखर अपनी बात रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार इस बारे में कुछ ना कुछ लिख रहे हैं. अपने हैदराबाद आने की सूचना भी चंद्रशेखर ने ट्विटर के जरिए अपने समर्थकों को दी जहां उन्होंने कहा कि "काले कानून NRC,CAA, NPR के खिलाफ जनआंदोलन को मजबूत करने के लिए वो पहली बार हैदराबाद आ रहे हैं. संविधान की रक्षा के लिए गणतंत्र दिवस पर सभी बहुजन समाज के लोग एकजुट होकर संविधान की प्रस्तावना पढेंगे और संविधान रक्षा की शपथ लेंगे. जय भीम जय भीम आर्मी."
विरोध सभा में जाने से पहले चंद्रशेखर ने एक और ट्वीट किया और समर्थकों को बताया कि जिस जगह विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं पुलिस ने उस इलाके को छावनी बना दिया है और लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है. थोड़ी देर में एक और ट्वीट किया और यह जानकारी दी कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
केरल में CAA के खिलाफ 70 लाख लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, कोलकाता में भी 11 KM तक जुटे लोग