Hyderabad Blind Couple: तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक नेत्रहीन दंपत्ति अपने 30 साल के बेटे के शव के साथ रह रहे थे, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि चार दिन पहले ही उसकी मौत हो गई है. तीन दिनों तक वे भूख और तकलीफों से जूझते रहे, खाने-पीने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई.


घर से दुर्गंध आने पर कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा शव के साथ अर्धचेतन अवस्था में उसके मां बाप भी जमीन पर पड़े हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला की बुजुर्ग दंपत्ति के दो बेटे हैं और जिसकी मौत हुई है वह छोटा बेटा है.


खाने-पीने के लिए आवाज लगाते रहे बुजुर्ग दंपति


नागोल पुलिस स्टेशन के एसएचओ ए.सूर्य नायक ने बताया कि शख्स की घर में ही मौत हो गई थी और शक है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले नींद में हुई थी. एसएचओ ने बताया कि उसके नेत्रहीन मां-बाप को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वह खाना-पानी के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उनकी आवाज शायद पड़ोसी भी नहीं सुन सके.


पुलिस ने खिलाया दंपति को खाना


मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल की. उन्हें स्नान करवाया और भोजन उपलब्ध कराया. दंपति से उनके बड़े बेटे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे सूचित किया जो शहर के किसी दूसरे इलाके में रहता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Hyderabad Crime: 30 घंटे का 'डिजिटल अरेस्ट, 40 लाख की डिमांड', आई कर्मचारी ने फिर लगाई जुगाड़ और फिर...