Dog Threat: कुत्ते ने दौड़ाया तो तीसरे फ्लोर से डिलीवरी बॉय ने लगा दी छलांग और फिर...
हैदराबाद में होने वाली ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी 21 साल के एक डिलीवरी एजेंट को एक कुत्ते ने दौड़ा लिया था और उसकी बहुमंजिला इमारत से गिर कर मौत हो गई थी.
Dog Threat To Police: देश में खतरनाक प्रजाति के कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला हैदराबाद का है, यहां पर इस बार कुत्ते के हमले का नया शिकार एक डिलीवरी बना जिसको पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते से बचने के लिए डिलीवरी ब्वाय को तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
हैदराबाद की पंचवटी कॉलोनी में श्रीनिधि हाइट्स अपार्टमेंट में यह घटना हुई, दरअसल घर में गद्दे की डिलीवरी करने आए डिलीवरी एजेंट ने दस्तक दी तो घर के पालतू डाबरमैन ब्रीड के कुत्ते ने उस शख्स पर हमला कर दिया. हमला के समय डिलीवरी एजेंट ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं सका, लिहाजा वह अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से ही कूद गया.
क्या बोली हैदराबाद पुलिस?
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया, डिलीवरी एजेंट के तीसरी मंजिल से कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने एजेंट को रेसक्यू किया और उसको हॉस्पिटल भेजा. पुलिस ने कहा उन्होंने घर के मालिक के खिलाफ आईपीसी 289 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आईपीसी 289 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो जानबूझकर या लापरवाही से उसके द्वारा पाला गया जानवर कोई ऐसा काम करता है जिससे मानव जीवन के लिए भय व्याप्त होता है, या फिर उसके जीवन को संकट पहुंचता है, या फिर संकट पहुंचने की संभावना होती है तो ऐसे में उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस इन धाराओं में मामला दर्ज करके एक साल के कारावास की अधिकतम सजा सुना सकती है या उनका जुर्माना एक हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.
वहीं इस घटना पर तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के अधिकारियों ने पुलिस से मामला दर्ज करने की रिक्वेस्ट के साथ डिलीवरी एजेंट के इलाज का सारा खर्चा कुत्ते के मालिक को उठाने पर जोर दिया है.
बिना पहचान पत्र कैसे बदले जा सकते हैं 2 हजार रुपये के नोट? याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई