हैदराबाद: डॉक्टर वैसे तो भगवान के रूप होते हैं लेकिन कई बार उनकी लापरवाही की खबरें भी सुनने में आती है. ऐसा ही एक मामला अब हैदराबाद से सामने आया है जहां डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान महिला के पेट में कथित तौर पर एक कैंची छोड़ दी.

शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया. एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी के पेट में एक कैंची छोड़ दी थी.

पुलिस ने बताया कि कथित चिकित्सा लापरवाही का मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया, जब 33 वर्षीय महिला अपने पेट में दर्द महसूस करने के बाद अस्पताल गई और एक एक्स-रे करवाया. पुलिस ने आगे बताया कि जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डाल नुकसान पहुंचाने के आरोप में डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-

सीबीआई की कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ जारी, आधे घंटे बाद वकील को CBI कार्यालय से बाहर जाने कहा

रॉबर्ट वाड्रा से आज 3 घंटे तक ED ने की पूछताछ, आर्म्स डीलर संजय भंडारी से कनेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल

यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंची, चूहे मारने की दवाई मिलाने का है शक

'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड