हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर बोले आरोपियों के परिजन- हमलोग स्तब्ध हैं
दूसरे आरोपी के पिता ने कहा कि हो सकता है कि उसके बेटे ने अपराध किया हो लेकिन वह ऐसी परिणति का हकदार नहीं था.
हैदराबादः बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों के परिवार कथित पुलिस मुठभेड़ में अपने परिजन के मारे जाने की खबर पाकर स्तब्ध रह गये. मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ की मां अवाक थी और उसने बस इतना कहा कि मेरा बेटा नहीं रहा. आरिफ के पिता ने पहले कहा था कि उसके बेटे ने यदि गुनाह किया है तो वह कड़ी से कड़ी सजा का हकदार है. एक पीड़िता की पत्नी ने कहा कि पुलिस को उसे भी मार देना चाहिए क्योंकि पति की मौत के बाद उसके लिए कुछ बचा नहीं है.
पत्नी ने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया कि मेरे पति को कुछ नहीं होगा और वह जल्द लौट आएगा. अब मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं. मुझे भी उसी जगह ले जाइए जहां मेरे पति को मार डाला गया और मुझे भी मार डालिए.’’
दूसरे आरोपी के पिता ने कहा कि हो सकता है कि उसके बेटे ने अपराध किया हो लेकिन वह ऐसी परिणति का हकदार नहीं था. उन्होने कहा, ‘‘कई लोगों ने बलात्कार और हत्याएं की हैं लेकिन उन्हें इस तरह नहीं मारा गया. उनके साथ भी ऐसा ही बर्ताव क्यों नहीं किया गया.’’
स्थानीय लोगों का कहना है कि चारों आरोपी कम पढ़े-लिखे और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे लेकिन वे अच्छा कमाते थे, खर्चीली जिंदगी जीते थे और शराब समेत अन्य चीजों पर पैसे खर्च करते थे.
आरोपी ट्रक ड्राइवर बनने से पहले एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह तेलंगाना के नारायणपेट जिले के जाकलर गांव का था. दो अन्य आरोपी क्लीनर का काम करता था. एक आरोपी को लेकर लोगों ने बताया कि वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित था.
हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं किसी भी पुलिस मुठभेड़ के खिलाफ
Hyderabad Encounter पर देश की आवाज.. 'इंसाफ' जिंदबाद