1. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली ‘शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस’ गठबंधन सरकार ने राज्य विधानसभा में आज विश्वासमत हासिल कर लिया. कुल 169 विधायकों ने विश्वासमत के समर्थन में वोट डाला. वहीं बीजेपी अपने 105 विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सामने से लड़ने वालों में से हूं. https://bit.ly/33AcZgP


2. हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. https://bit.ly/2r3itTZ गैंगरेप और उसके बाद आग के हवाले किए जाने की घटना को लेकर देशभर में गुस्सा है. अनु दुबे नाम की एक युवती ने आज संसद भवन के पास धरना दिया. इस दौरान पुलिस अनु को जबरदस्ती थाने ले गई. https://bit.ly/2OYAyKN


3. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर आज वोट डाले गए. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होने तक कुल 62.87 फीसदी मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली वारदात देखने को मिली हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. https://bit.ly/2DzXMBu


4. देश की हिफाजत के लिए तैनात दो जवानों की आज जान चली गई. 'रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख के दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के गश्ती दल के दो जवान शहीद हो गए. इसी महीने 18 तारीख को बर्फीले तूफान में चार जवानों और दो पोर्टर की मौत हो गई थी. https://bit.ly/35NEK6P


5. देश का सबसे बड़ा अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी बैंकिंग धोखाधड़ी का शिकार बन गया है. जालसाजों ने ‘क्लोन किये गये चेक’ का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए एसबीआई में मौजूद इसके दो बैंक खातों से पिछले एक महीने में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे उड़ा लिए. https://bit.ly/35PKHAl


हैदराबाद की बेटी से हुई हैवानियत को लेकर फूटा एंकर Rubika Liyaquat का गुस्सा https://bit.ly/2Y7zdp9


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.