Watch: हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोना तस्कर पर कस्टम की कार्रवाई, यात्री ने ऐसे छुपाया था सोना
Hyderabad कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से फ्लाइट से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है. सोना बैंडेज में छिपाकर रखा गया था.
![Watch: हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोना तस्कर पर कस्टम की कार्रवाई, यात्री ने ऐसे छुपाया था सोना Hyderabad Gold worth over 47 Lakh concealed under bandages Seized at Hyderabad airport Watch: हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोना तस्कर पर कस्टम की कार्रवाई, यात्री ने ऐसे छुपाया था सोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/9ac6e77197c319202844dadb70c5dcb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: हैदराबाद में सोने की तस्करी लगातार जारी है. इस बीच हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर कस्टम के अधिकारियों (Customs Department) ने सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के आरोप में एक यात्री को दबोचा है. उसके पास से 970 ग्राम सोना पकड़ा गया है. जिसके बाद सोने को जब्त कर लिया गया है. कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक जब्त सोने की कीमत 47 लाख से ऊपर बताई जा रही है. हैदराबाद कस्टम अधिकारियों ने 9 जनवरी को शारजाह से फ्लाइट से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है. सोना बैंडेज में छिपाकर रखा गया था.
सोना तस्कर पर कस्टम विभाग की कार्रवाई
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यात्री एयर अरबिया फ्लाइट (Air Arabia Flight) से पहुंचे यात्री ने दोनों पैरों में बंधे पट्टियों के अंदर सोने को छुपाया था. जांच में यात्री के पास से 47 लाख से अधिक की कीमत का कुल 970 ग्राम सोना बरामद किया गया. हैदराबाद कस्टम की ओर से जारी वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से इस यात्री ने दोनों पैरों में बंधे पट्टियों के बीच सोने को छुपाकर रखा था. मामले की जांच जारी है.
On 09.01.22 Hyderabad Customs booked a case for smuggling of gold against a male pax arriving by Flight G9-450 from Sharjah.970 grams of gold valued at Rs. 47.55 lakhs recovered & seized. Gold in paste form was concealed inside the bandages tied to calves of both the legs. pic.twitter.com/zdrPGTgudJ
— Hyderabad Customs (@hydcus) January 10, 2022
ये भी पढ़ें: Pfizer COVID Vaccine: कोविड संक्रमण के प्रसार पर लगेगा ब्रेक, फाइजर ने बताया कब तक बनेगी ओमिक्रोन वेरिएंट रोधी वैक्सीन
हैदराबाद एयरपोर्ट पर अक्सर पकड़े जाते हैं तस्कर
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से यात्रा कर रहे चार सूडानी यात्रियों को करीब 7 किलो सोने के साथ दबोचा था. एयर इंडिया की दुबई-हैदराबाद फ्लाइट में दो पुरुष और दो महिला यात्री 7.3 किलो गोल्ड की तस्करी की कोशिश में थे. इस दौरान जब्त सोने की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी. चारों यात्रियों को संदेह होने पर कस्टम के अधिकारियों ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया था.
ये भी पढ़ें: Bulli Bai App: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)