भूखी महिला को सड़क किनारे लेटा देख पसीजा हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस का दिल, हाथ से खिलाया खाना
एक अप्रैल को हैदराबाद के कुकापल्ली के जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पास तैनात होम गार्ड के जवान बी गोपाल ने एक बूढ़ी महिला को तंग हालात में सड़क किनारे देखा और उसको हाथों से खाना खिलाया.
हैदराबाद: पुलिस शब्द सुनते ही आपके मन में कैसी छवि बनती है? शायद आपका जवाब होगा गुस्सैल, सख्त. लेकिन आप एक तस्वीर देखकर पुलिस की तारीफ करने से अपने आपको नहीं रोक सकते. दरअसल, हैदराबाद पुलिस की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में सड़क किनारे एक बेघर बूढ़ी महिला को अपने हाथों से पुलिसकर्मी खिला रहा है.
एक अप्रैल को हैदराबाद के कुकापल्ली के जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पास तैनात होम गार्ड के जवान बी गोपाल ने एक बूढ़ी महिला को सड़क किनारे देखा और उसकी मदद की. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षा भारगवी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''कुकापल्ली ट्रैफिक होम गार्ड बी. गोपाल ने बेघर महिला को अपने हाथों से खाना खिलाया. जिसे देखकर दिल भर आया.'
This gesture of Kukatpally traffic PS Home Guard B.Gopal (1275) towards a homeless woman by feeding her at JNTU shakes the heart @cpcybd @cyberabadpolice @TelanganaDGP @TelanganaCMO pic.twitter.com/tL7VO7Vt5J
— Harsha Bhargavi (@pandiribhargavi) April 1, 2018
फोटो शेयर करते ही लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की और रिट्वीट किया. इस फेहरिस्त में तेलंगाना के गृहमंत्री नयानी नरसिम्हा रेड्डी और पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर भी हैं. उन्होंने होम गार्ड को बुलाकर उनकी प्रशंसा की.
बी गोपाल ने न्यूज मिनट से बात करते हुए कहा, ''मैंने महिला को सड़क किनारे बुरी स्थिति में लेटे हुए देखा. मैंने तुरंत कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह भूखी है. फिर मैंने उनको खाना खिलाया.'' बूढ़ी महिला को अब सेल्टर हाउस में भेज दिया गया है.