IPL 2024: आईपीएल के मैच के लिए मेट्रो ने बढ़ाई टाइमिंग, जानें क्या हुआ है बदवाव
MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मैच के लिए हैदराबाद मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं.
IPL 2024 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मैच बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंडरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर हैदराबाद मेट्रो की ओर से देर रात तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं चालू रहने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. अगर आप हैदराबाद में मैच देखने जा रहे हैं और मेट्रो ट्रेन से लौटने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.
देर रात इन स्टेशनों से होगी एंट्री
हैदराबाद में हो रहे इस मैच को लेकर आखिरी मेट्रो 12:15 बजे तीनो मेट्रो लाइनें रेड लाइन (एलबी नगर से मियापुर), ब्लू लाइन (नागोले से रायदुर्ग) और ग्रीन लाइन (जेबीएस से एमजीबीएस) के लिए खुलेगी और 1.10 बजे अपने संबंधित गंतव्य तक पहुंचेगी. यात्रियों को केवल नागोले, उप्पल, स्टेडियम और एनजीआरआई स्टेशनों पर एंट्री की अनुमति होगी. इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर केवल बाहर निकलने की अनुमति होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की यह मुकाबला हैदराबाद से शाम 7 बजे से प्रसारित होगा. दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. मुंबई इंडियंस का पिछला मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ था. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.
इसके बाद 169 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटके लगे. इंशान किशन बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस को जीत की मुहानी पर खड़ा कर दिया, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और गुजरात ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला मैच कलकत्ता नाइट राइडर्स से हार चुकी है. उस मैच में कलकत्ता ने 208 रनों का बड़ा स्कोर हैदराबाद के सामने रखा था. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी थी.