हैदराबाद के आखिरी निजाम के पोते मुकर्रम जाह का निधन, CM चंद्रशेखर राव ने जताया दुख, दिए ये निर्देश
Mukarram Jah Passes Away: हैदराबाद के निजाम मुकर्रम जाह नहीं रहे. 89 साल की आयु में उनका निधन हो गया. सीएम राव ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.
Nizam Mukarram Jah Passes Away: हैदराबाद (Hyderabad) के आठवें निजाम मुकर्रम जाह (Mukarram Jah) नहीं रहे. तुर्की के इंस्ताबुल में शनिवार को उनकी मौत हो गई. उनके शव को भारत लाया गया है, यहां अब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि मुकर्रम जाह भारत की आजादी से पहले तक अस्तित्व में रहे हैदराबाद निज़ाम के वंशज थे. मुकर्रम जाह राज्य के अंतिम निज़ाम 'मीर उस्मान अली खान बहादुर' के पोते और निज़ाम के सबसे बड़े बेटे आजम जाह और दुर्रे शेहवार दंपती के बेटे थे. वह 89 वर्ष के थे. 1933 में जन्मे जाह तुर्की चले गए थे और वहीं रह रहे थे.
मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर ने जताईं संवेदनाएं
मुकर्रम के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव शांति कुमारी को सर्वोच्च राजकीय सम्मान के साथ जाह का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया. उनकी ओर से कहा गया कि निज़ाम के उत्तराधिकारी के रूप में मुकर्रम जाह ने गरीबों के लिए शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में खूब सामाजिक सेवा की.
हैदराबाद में होगा अंतिम संस्कार
मुकर्रम जाह का पार्थिव शरीर तुर्की के इस्तांबुल से शनिवार रात को हैदराबाद पहुंचने के बाद, मुख्यमंत्री ने सरकारी सलाहकार एके खान से कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के निर्णय के अनुसार अंतिम संस्कार के समय और स्थान को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
4 महिलाओं के शौहर थे मुकर्रम
मुकर्रम जाह 4 महिलाओं के शौहर थे. उनकी पहली शादी तुर्की की राजकुमारी इसरा से हुई थी. जिनसे उनके दो बच्चे हैं, राजकुमार अज़मत अली खान और राजकुमारी शेखयार. बाद में मुकर्रम जाह ने ऑस्ट्रेलिया की हेलेन सिमंस से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा प्रिंस अलेक्जेंडर आजम खान पैदा हुआ. वह लंदन में रहते हैं. इसके बाद मुकर्रम जाह ने मनोल्या ओनुर से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी निलोफर है. इसके बाद मुकर्रम जाह की चौथी पत्नी जमीला बौलारस हैं, उनकी बेटी ज़ैरिन उन्नीसा बेगम हैं. बताया जाता है कि हैदराबाद में उनके पास फलकनुमा पैलेस, खिलवत पैलेस, किंग कोटि और चिरन पैलेस सहित कई संपत्तियां हैं.