सुरक्षा देने की बजाए बेटियों पर बेड़ियां, हैदराबाद पुलिस का फरमान- कहीं भी आने जाने से पहले घर पर बताएं
महिला सुरक्षा के लिए हैदराबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इससे पहले ओडिशा में भी पुलिस ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी कर खानापूर्ति को अंजाम दिया था.
नई दिल्ली: बीते दिनों रेप के बाद हुई महिला डॉक्टर की हत्या के बाद गुस्से की आग सिर्फ हैदराबाद ही नहीं देश के कई शहरों में सुलग रही है. अब हैदराबाद पुलिस के एक फरमान ने इस आग को और हवा दे दी है. दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाए उन्हें अजनबियों से बचने के उपाय बताने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद की गई निर्मम हत्या ने केंद्र और राज्य सरकार के अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा देने के झूठे वादे की पोल खोल कर रख दी है. हैदराबाद मामले में पुलिस की लापरवाही भी बड़ा सबब बनी. अगर पुलिस की रात्री गश्त टीम मुस्तैदी से पेट्रोलिंग करती तो शायद ये घटना अंजाम में ही ना आ पाती. इसी बात को लेकर तेलंगाना ही नहीं बल्की देश के दूसरे राज्यों के लोगों में आक्रोश है.
बात सिर्फ पुलिस की लापरवाही पर आकर ही नहीं रुकती बल्कि हैदराबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा के इंतजामों को बेहतर करने के बजाए महिलाओं को ही सलाह दे डाली. हैदराबाद पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर महिलाओं को रास्ते में आने वाली उलझनों से निपटने के कई तरीके बताए. पिछले दिनों रूह कंपा देने वाली घटना के बाद भी पुलिस के काम में बदलाव की जगह ऐसा फरमान जारी करना पुलिस को सवालों के घेरों में लाकर खड़ा करता है.
इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में भी पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाए अपराधियों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी से पुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान उठ गए हैं. इस एडवाइजरी को जारी कर पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने कि कोशिश कर रही है.
एडवाइजरी में इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह एडवाइजरी में महिलाओं से कहा गया कि, अगर आप टैक्सी में सफर कर रही हैं तो गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो खींच लें और उसे शेयर कर दें. कहीं भी आने जाने से पहले घर पर बताकर जाएं. अगर आप किसी अनजान जगह जा रही हैं तो उसका रूट पहले ही चैक करलें. हमेशा भीड़भाड़ वाले इलाके में ही गाड़ी का इंतजार करें और कभी भी पुलिस से मदद मांगने में झिझक महसूस ना करें. याद रखें पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए ही है. अगर रास्ते में कोई नजर नहीं आ रहा हो तो किसी दुकान के पास जाकर खड़े हो जाएं. अगर आप किसी मुसीबत में फंसते नजर आएं तो चिल्लाकर भीड़ की तरफ भागें.