KCR पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, देर रात कांग्रेस रणनीतिकार के कार्यालय में पुलिस की रेड, पार्टी ने बताया अवैध एक्शन
Telangana: पुलिस ने कार्यालय में काम करने वाले कुछ लोगों के मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए क्योंकि उनका इस्तेमाल सीएम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के लिए किया गया था.
Telangana News: कांग्रेस के मुख्य चुनाव रणनीतिकार सुनील कानुगोलू (Sunil Kanugolu) को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया. हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) ने सुनील के कार्यालय पर छापा मारा और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि अवैध तरीके से कार्रवाई की गई है.
इस दौरान पुलिस ने कार्यालय में काम करने वाले कुछ लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस भी जब्त किए क्योंकि उनका उपयोग अपमानजनक पोस्ट करने के लिए किया गया था. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी की चुनावी रणनीति टीम में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि कई शिकायतें मिली हैं, इनऑर्बिट मॉल के पास स्थित कानुगोलू कार्यालय से आने वाले आईपी पतों से गलत सूचना और अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट की जा रही हैं.
'पुलिस के पास नहीं पुख्ता सबूत'
वहीं, कांग्रेस के अनुसार, सुनील कानुगोलू का कार्यालय कांग्रेस की चुनावी रणनीति का वॉर रूम था. साइबर क्राइम पुलिस अधिकारियों ने यहां की तलाशी ली और चुनावी रणनीति टीम में शामिल लोगों को गिरफ्तारी की. पार्टी ने कहा कि पुलिस को पांच अलग-अलग व्यक्तियों से एफआईआर की पांच शिकायतें मिली हैं और वे इसके आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं, इसके अलावा पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है.
'गिरफ्तारी से पहले नहीं दिखाई गई FIR की कॉपी'
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि पुलिस 50 से ज्यादा कंप्यूटर ले गई है. उनके डेटा की चोरी की गई है. साथ ही पांच लोगों को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है. एक और वरिष्ठ नेता सांसद रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के वॉर रूम में कर्मचारियों को साइबर पुलिस ने संकेत दिया कि केसीआर कांग्रेस से कितने भयभीत थे. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किए जाने से पहले किसी एफआईआर की कॉपी नहीं दिखाई गई.
ये भी पढ़ें: