Saina Nehwal Controversy With Siddharth: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने साइना के खिलाफ सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की टिप्पणी के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. IPC की धारा 509 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
साइना ने बुधवार को कहा था कि सिद्धार्थ के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने से वह संतुष्ट है. साइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने साइना पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. सिद्धार्थ ने अपनी टिप्पणी की निंदा के बाद सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी .
बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का जिक्र किया है. अपने इस विवादित ट्वीट में रंग दे बसंती में काम कर चुके एक्टर ने डबल मीनिंग का इस्तेमाल कर नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी करने की कोशिश की है. साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर ही एक्टर सिद्धार्थ ने रिप्लाई किया. जिसमें उन्होंने एक आपत्तिजनक शब्द को इस तरह लिखा कि उसके दो अर्थ निकाले जा सकें. साइना के फैंस ने इसे अभद्र बताया और एक्टर पर जमकर बरसे.
इसे भी पढ़ेंः
UP Elections: हरिओम यादव BJP में शामिल, सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर दिखाया था बाहर का रास्ता
वहीं इस अभद्र व्यवहार को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीते दिनों अभिनेता सिद्धार्थ के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से सिद्धार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: यूपी चुनाव में अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी