विमान हाईजैक का फर्जी ईमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार
हैदराबाद: पुलिस ने विमान हाइजैक करने की कोशिश के बारे में मुंबई पुलिस को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त बी लिम्बा रेड्डी ने कहा, ‘‘वम्शी कृष्णा को विमान को हाइजैक करने के खतरे के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को फर्जी मेल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.’’
प्लेन हाईजैक खतरे के बाद मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई एयरपोर्ट पर हाई अलर्टमहाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु पुलिस और सीआईएसएफ को विमान को हाइजैक करने की कोशिश के बारे में सूचना मिली भी थी जिसके बाद 16 अप्रैल को मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
Hyderabad Police Task force arrested one person who sent a hoax mail regarding a plane hijack to Mumbai Police Commissioner.
— ANI (@ANI_news) April 20, 2017
सीआईएसएफ महानिदेशक ओ पी सिंह ने तब कहा था कि इन हवाईअड्डों पर सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है और प्रोटोकोल बढ़ा दिए गए हैं.
उन्होंने कहा था, ‘‘अंत में यह ईमेल फर्जी निकल सकता है लेकिन जांच पूरी होने तक तीनों हवाईअड्डों पर हाईजैक जैसी स्थिति से बचने के लिए सभी सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं.’’ मुंबई पुलिस को शनिवार रात को कृष्णा द्वारा भेजा गया ईमेल मिला था. कृष्णा ने अपने आपको हैदराबाद की एक महिला बताया था.
महिला ने 6 लोगों की एक-दूसरे से की गई बातचीत सुनने का दावा किया था जिसमें वे कह रहे थे, ‘‘सभी 23 लोग यहां से बंट जाएंगे और तीन शहरों में विमान में सवार होंगे और विमानों को हाइजैक करेंगे.’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अज्ञात महिला ने ईमेल में लिखा था कि उसने जो सुना वह सच हो भी सकता है और नहीं लेकिन उसने प्रशासन को इसके बारे में सूचना देना जरूरी समझा क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उसे ऐसा लगता है कि यह करना उसका कर्तव्य है.’’