Hyderabad Rapido Viral Video: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कस्टमर सवार बाइक को चालक पैदल ले जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाइक रैपिडो ऐप से संबंधित हैं. रैपिडो बाइक का पेट्रोल रास्ते में उस वक्त खत्म हो गया था जब इस पर कस्टमर सवार था.


बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर कस्टमर ने उससे उतरने से इनकार कर दिया. मजबूरन बाइक टैक्सी के चालक को कस्टमर सवार मोटरसाइकिल को धक्का लगाकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वायरल हो गया.


'मैंने बुकिंग के पैसे दिए हैं, पैदल नहीं चलूंगा'
 
स्थानीय तेलुगू मीडिया के मुताबिक, हैदराबाद में रैपिडो के कस्टमर ने कहा, ''मैंने बाइक पर बैठकर जाने के लिए पैसे दिए हैं, पैदल चलने के लिए नहीं. मैं नहीं उतरूंगा.''


बाइक चालक ने काफी अनुरोध किया, लेकिन इसके बाद भी जब कस्टमर तैयार नहीं हुआ तो बाइक चालक उसे बैठाकर ही दोपहिया वाहन को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचा.


लोग दे रहे हैं रिएक्शन 


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकतर लोगों ने कहा है कि एक रैपिडो टैक्सी ड्राइवर के रूप में यह रिस्पॉन्सिबिलिटी है कस्टमर को एक्सेप्ट करने से पहले पेट्रोल भरवाएं.


लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐप आधारित बाइक के ड्राइवर ऐसा अमूमन करते हैं. पेट्रोल भरवाना चाहिए था. हालांकि कुछ लोग बाइक की सवारी करने वाले शख्स पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कुछ दूर पैदल तो चलना ही चाहिए, यह इंसानियत है.


ये भी पढ़ें: बीजेपी में जाने के सवाल पर चव्हाण ने किया प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र, जानें क्या कह