हैदराबाद के शख्स का एलान- गर्भवती हथिनी के हत्यारों को पकड़ने पर 2 लाख रुपये का इनाम
हैदराबाद के नेरेडमेट में रहने वाले एक शख्स ने हथिनी की हत्या करने वाले का पता लगाने के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की है.
नई दिल्लीः केरल के पल्लक्कड़ जिले में एक 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर घटना सामने आने के बाद कई लोगों ने हथिनी की हत्या को अमानवीयता के साथ-साथ मानवता की हत्या तक करार दिया है. हैदराबाद के नेरेडमेट में रहने वाले एक शख्स ने इस हथिनी की हत्या करने वाले का पता लगाने के लिए 2 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है.
नेरेडमेट के निवासी श्रीनिवास ने कहा "मैंने केरल में एक हाथी के मारे जाने की खबर को बहुत ही अमानवीय तरीके से देखा है और यह कृत्य बिल्कुल भी सहन करने योग्य नहीं है. मैंने हत्यारों को खोजने में मदद करने वालों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. " न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्रीनिवास ने कहा 'यह एक हाथी की हत्या नहीं है, बल्कि मानवता की हत्या है.'
बता दें कि केरल के पल्लक्कड़ जिले में एक 15 वर्षीय गर्भवती हाथी की मौत होने से देशभर में आक्रोश का माहौल है. हथिनी गर्भवती थी और कुछ शरारती तत्वों ने उसे भूख लगने पर पटाखे से भरा अनानास खिला दिया था. जिसके धमाके के कारण उसके मुंह में काफी बूरी तरह से चोट आई थी. जिसके बाद हथिनी तीन दिन तक नदी में खड़ी रही. जिस दौरान उसकी मौत हो गई.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस जघन्य कृत्य के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की और कहा "केंद्र सरकार ने केरल के मल्लापुरम में एक हाथी की हत्या पर बहुत गंभीरता से ध्यान दिया है. हम ठीक से जांच करने और अपराधी को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''
केरल के मुख्यमंत्री, पिनाराई विजयन ने भी घटना को दुखद बताया और कहा, 'तीन संदिग्धों को ध्यान में रखते हुए एक जांच चल रही है. पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच करेंगे. जिला पुलिस प्रमुख और जिला वन अधिकारी ने आज घटना स्थल का दौरा किया. हम न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.'
यह भी पढ़ेंः Unlock-1 के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए SOP, जानिए धार्मिक स्थलों के लिए क्या हैं नियम
महाराष्ट्र: कोरोना की वजह से 24 घंटों में रिकॉर्ड 123 लोगों की मौत, 30 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान