Free Haleem: रमजान के बीच इस रेस्टोरेंट ने ऐसा क्या किया कि मच गया बवाल, पुलिस को बरसानी पड़ीं लाठियां
Hyderabad Haleem Video: पुलिस ने कहा है कि होटल मैनेजमेंट के ऊपर केस दर्ज किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने ट्रैफिक में बाधा डालने का काम किया है.
Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार (12 मार्च) रात फ्री में बंट रही हलीम को लेकर हंगामा मच गया. शहर के मलकपेट इलके में एक रेस्तरां रमजान के मौके पर फ्री में हलीम बांट रहा था, जिस लेने के लिए भीड़ जुटी थी. आलम ये हो गया कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. हलीम भारत और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है. ये दाल, मांस, गेहूं और मसालों को मिलाकर बनाया गया स्टू होता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रमजान का पहला दिन होने के मौके पर रेस्तरां के मैनेजमेंट ने फैसला किया था कि वह लोगों को फ्री में हलीम बांटेगा. हालांकि, थोड़ी ही देर में लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ जुट गई कि मैनेजमेंट के लिए उसे काबू करना मुश्किल हो गया. बेकाबू होती भीड़ को देखते हुए होटल मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो लोगों को पीछे करने का प्रयास किया, लेकिन फिर लाठीचार्ज का सहारा लिया.
हलीम के लिए काउंटर पर झूले लोग
हैदराबाद में घटी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ को रेस्तरां के बाहर फ्री में हलीम लेने के लिए खड़ा देखा जा सकता है. लोग हलीम के लिए काउंटर की ओर बढ़ रहे हैं और झूल रहे हैं. स्टाफ भी उन्हें पीछे हटने को कह रहा है. हालांकि, जब हालात काबू नहीं होते हैं तो पुलिस आती है और वीडियो में पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करते हुए देखा गया. वीडियो को देखने से मालूम होता है कि रेस्तरां का नाम 'आजेबो' है.
VIDEO | Police resorted to lathicharge to disperse the crowd that thronged a restaurant in Hyderabad's Malakpet allegedly to get free Haleem earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024
The restaurant management called the police after the crowd went out of control, leading to a massive traffic jam in the… pic.twitter.com/dBRnLO9sbd
रमज़ान के पवित्र महीने में, मुफ्त हलीम ऑफर के कारण हैदराबाद के एक रेस्तरां में अफरा-तफरी मच गई; पुलिस को लाठीचार्ज के लिए मजबूर होना पड़ा pic.twitter.com/gSGxetxTKq
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) March 12, 2024
पुलिस दर्ज करेगी होटल मैनेजमेंट पर केस
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मलकपेट इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने कहा कि ट्रैफिक को बाधित करने के लिए रेस्तरां के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि होटल मैनेजमेंट की तरफ से फ्री हलीम बांटने को लेकर पहले से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. न ही इस संबंध में कोई इजाजत ली गई थी. यही वजह है कि ट्रैफिक में बाधा पैदा करने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रमजान से पहले सऊदी अरब में ये क्या हुआ, 23 हजार से ज्यादा लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार