Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार (12 मार्च) रात फ्री में बंट रही हलीम को लेकर हंगामा मच गया. शहर के मलकपेट इलके में एक रेस्तरां रमजान के मौके पर फ्री में हलीम बांट रहा था, जिस लेने के लिए भीड़ जुटी थी. आलम ये हो गया कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. हलीम भारत और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है. ये दाल, मांस, गेहूं और मसालों को मिलाकर बनाया गया स्टू होता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रमजान का पहला दिन होने के मौके पर रेस्तरां के मैनेजमेंट ने फैसला किया था कि वह लोगों को फ्री में हलीम बांटेगा. हालांकि, थोड़ी ही देर में लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ जुट गई कि मैनेजमेंट के लिए उसे काबू करना मुश्किल हो गया. बेकाबू होती भीड़ को देखते हुए होटल मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो लोगों को पीछे करने का प्रयास किया, लेकिन फिर लाठीचार्ज का सहारा लिया.
हलीम के लिए काउंटर पर झूले लोग
हैदराबाद में घटी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ को रेस्तरां के बाहर फ्री में हलीम लेने के लिए खड़ा देखा जा सकता है. लोग हलीम के लिए काउंटर की ओर बढ़ रहे हैं और झूल रहे हैं. स्टाफ भी उन्हें पीछे हटने को कह रहा है. हालांकि, जब हालात काबू नहीं होते हैं तो पुलिस आती है और वीडियो में पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करते हुए देखा गया. वीडियो को देखने से मालूम होता है कि रेस्तरां का नाम 'आजेबो' है.
पुलिस दर्ज करेगी होटल मैनेजमेंट पर केस
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मलकपेट इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने कहा कि ट्रैफिक को बाधित करने के लिए रेस्तरां के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि होटल मैनेजमेंट की तरफ से फ्री हलीम बांटने को लेकर पहले से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. न ही इस संबंध में कोई इजाजत ली गई थी. यही वजह है कि ट्रैफिक में बाधा पैदा करने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रमजान से पहले सऊदी अरब में ये क्या हुआ, 23 हजार से ज्यादा लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार