Road Accident In Hyderabad: तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब तीनों हैदराबाद के नरसिंगी पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत आने वाली मेन रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और फिर सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. ये घटना मंगलवार (4 जुलाई) सुबह की बताई जा रही है.
ड्राइवर लापरवाही से चला रहा था कार
नरसनिगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. मृतक शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले थे. मृतक महिलाओं में से एक का नाम अनुराधा और उनकी बेटी का नाम ममता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही थी.
हादसे का वीडियो वायरल
सीसीटीवी की फुटेज में कार को देखकर ऐसा लग रहा था कि चालक ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया था. कार तीनों को टक्कर मारते हुए सड़क के दूसरी ओर चली गई थी. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
मई में भी गई थी 3 लोगों की जान
इससे पहले भी हैदराबाद में लापरवाही से गाड़ी चलाने का ऐसा ही मामला मई के महीने में सामने आया था. हैदराबाद के बाहरी इलाके में खानापुर चौराहे के पास एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन युवकों की जान चली गई थी, जबकि 8 अन्य घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: