ऑनलाइन माशूका के लिए भटकते भटकते पाकिस्तान की जेल में पहुंचा हैदराबाद का आशिक प्रशांत, चार साल बाद वतन लौटा
प्यार के चक्कर में प्रशांत वेंडम नाम का लड़का पाकिस्तान के फौजियों के हत्थे चढ़ गया और चार साल तक उसे जेल की हवा खानी पड़ी. जिसके बाद अब वो अपने वतन वापस लौट आया है.
![ऑनलाइन माशूका के लिए भटकते भटकते पाकिस्तान की जेल में पहुंचा हैदराबाद का आशिक प्रशांत, चार साल बाद वतन लौटा Hyderabad Software engineer went out to Switzerland to meet girlfriend returned home after staying in Pakistan jail ऑनलाइन माशूका के लिए भटकते भटकते पाकिस्तान की जेल में पहुंचा हैदराबाद का आशिक प्रशांत, चार साल बाद वतन लौटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/0888630435609823015ab4458c70c73c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: प्यार के चक्कर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पाकिस्तान की जेल जा पहुंचा था जो अब चार साल बाद रिहा होकर भारत वापस लौट आया है. दरअसल, प्यार के चक्कर में प्रशांत वेंडम नाम का ये लड़का पाकिस्तान के फौजियों के हत्थे चढ़ गया और जेल की हवा खानी पड़ी.
बताया जा रहा है कि प्रशांत की सोशल मीडिया के जरिए स्विजरलैंड की रहने वाली एक स्वप्रिता नाम की लड़की से पहले बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनें ने एक दूसरे से शादी करने का भी फैसला लिया. जिसके बाद प्रशांत स्वप्रिता से मिलने के लिए 11 अप्रैल 2017 को स्विजरलैंड के लिए निकल गया.
पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद किया गया
बताया जा रहा है कि प्राशांत ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान फिर तजाकिस्तान और वहां से स्विजरलैंड जाने का प्लान बनाया था लेकिन वो पहले ही पड़ाव पाकिस्तान फौजियों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया. वहीं इस बीच 19 अप्रैल 2017 को प्रशांत के परिवार की तरफ से पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दी गई. परिवार ने पुलिस को बताया कि प्रशांत 11 अप्रैल से मिसिंग है.
प्रशांत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
पुलिस मामले की छानबीन शुरू करती कि इससे पहले ही प्रशांत का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में प्रशांत ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने स्विजरलैंड के लिए निकला था लेकिन पाकिस्तान फौजियों ने उसे पकड़ लिया और अब वो लाहौर जेल में है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वहीं परिजनों ने मामले में केंद्र सरकार से मदद मांगी.
चार साल बाद अब अपने घर लौटा प्रशांत
वहीं, तेलंगाना सरकार और विदेश मंत्रायल की मदद से प्रशांत को अब चार साल लाहौर की जेल में बंद रहने के बाद प्रशांत को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है और वो अपने वतन वापस लौट आया है.
यह भी पढ़ें,
Vaccination: जानिए, प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन लेने पर सरकार कितने रुपए टैक्स से कमा रही है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)