हैदराबाद: न्यूजीलैंड में सड़क दुर्घटना में मारे गए 29 साल के एक व्यक्ति के परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शव वापस लाने में मदद की गुजारिश की है.  परिवार के सदस्यों ने बताया कि ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने वाला सैयद अब्दुल रहीम फहद वहां पार्टटाइम में टैक्सी ड्राइवर का भी काम करता था.


मृतक के चचेरे भाई फैजल ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक रिश्तेदार ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि नशे में गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति ने फहद की कार को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही फहद की मौत हो गई.


चंचलगुडा इलाके में रहने वाले परिवार ने सुषमा से फहद का शव जल्द से जल्द हैदराबाद लाए जाने और वित्तीय मदद की भी अपील की है. फैजल ने कहा, ‘‘हमने ( न्यूजीलैंड में ) भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी संपर्क किया है.’’ तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने भी इस संबंध में विदेश मंत्री से मदद की अपील की है.